उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पांच गंभीर रुप से घायल - सड़क हादसे में दो लोगों की मौत पांच गंभीर रुप से घायल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शादी समारोह में जा रही कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

etv bharat
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत कई लोग घायल

By

Published : Dec 1, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: शादी समारोह में जा रही एक कार पेड़ से टकरा गई जिसके चलते हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि शादी के लिए जा रही दुल्हन के साथ पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
  • बंडा थाना क्षेत्र के हनसापुर गांव के पास शादी समारोह में जा रही एक कार पेड़ से टकरा गई.
  • सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दुल्हन समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • वहीं प्राथमिक उपचार के बाद पांचों घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
  • युवती की शादी के लिए घर से निकल कर सभी लोग कार से गुरुद्वारे जा रहे थे.

बंडा थाना क्षेत्र के हनसापुर गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में दुल्हन समेत 6 लोग सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक बच्चे और एक महिला की मौत हो गई. जबकि शादी में फेरे लेने जा रही दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई.

बताया जा रहा है कि युवती की शादी थी और शादी के लिए अपने घर से गुरुद्वारे जा रही थी. इसी बीच हादसा हो गया. फिलहाल गंभीर रूप से घायल दुल्हन और 4 अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. लेकिन दुल्हन की हालत गंभीर बनी हुई है.
डॉ. रईसुल हुसैन अंसारी, ईएमओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details