उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: फर्जी शस्त्र लाइसेंस से खरीदे थे राइफल और रिवॉल्वर, 2 गिरफ्तार - shahjahanpur crime

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने का एक और मामला सामने आया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से फर्जी लाइसेंस की एक राइफल और एक रिवॉल्वर बरामद हुई है.

गिरफ्तार युवक.

By

Published : Sep 2, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले की पुवायां थाना पुलिस को सूचना मिली कि अनावा गांव के रहने वाले सुरेंद्र कुमार मौर्य और अब्दुल रहमान के पास राइफल और रिवॉल्वर है, जिसे फर्जी लाइसेंस से खरीदा गया है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते सीओ.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • मामला पुवायां थाना क्षेत्र का है.
  • पुलिस को सूचना मिली थी कि अनावा गांव के रहने वाले दो युवकों के पास राइफल और रिवॉल्वर है.
  • सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार किया.
  • दोनों के पास से 315 बोर की एक राइफल, 32 बोर का एक रिवॉल्वर और 30 कारतूस मिले हैं.
  • दोनों को फर्जी शस्त्र लाइसेंस से खरीदा गया था.
  • पुलिस का कहना है कि ग्राम प्रधान सदानंद ने फर्जी लाइसेंस बनवाया था, जो फरार चल रहा है.
  • पुलिस का दावा है कि सदानंद की गिरफ्तारी के बाद इसमें और बड़ा खुलासा किया जाएगा.

फर्जी शस्त्र लाइसेंस के खुलासे में मुख्य आरोपी शाहजहांपुर का रहने वाला है. हाल ही में शाहजहांपुर में भी पांच फर्जी सस्त्र लाइसेंस और पांच बंदूकें बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार जांच कर रही है.
-प्रवीण कुमार यादव, सीओ


Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details