उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े लहराए तमंचे, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े तमंचे लहराए गए. वहीं किसी ने मौके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

By

Published : Jul 16, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

तमंचे लहराने का वीडियो वायरल.

शाहजहांपुर:जिले में खुलेआम तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष के लोग हाथों में तमंचे और लाठी-डंडे लेकर गांव में दहशत फैला रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

तमंचे लहराने का वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला

  • पूरा मामला पुवायां थाना क्षेत्र के नाहिल गांव का है, जहां खेत में फसल लगाने को लेकर विवाद हुआ था.
  • विवाद के बाद एक पक्ष ने गांव में दहशत फैलाने को लेकर तमंचे और लाठी-डंडों से लैस होकर पूरे गांव में अपनी दबंगई दिखाई.
  • हथियारों से लैस युवक किसान के घर पहुंचे और वहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा.
  • तमंचे और हथियारों के लहराने का यह वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया.

दो पक्षों में विवाद हो गया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है. वहीं इस मामले में दो लोगों को तमंचे के साथ को गिरफ्तार किया गया है.
-प्रवीण कुमार यादव, सीओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details