उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार - हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा

यूपी के शाहजहांपुर में शादी समारोह में जमकर की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

By

Published : Dec 8, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:तमाम कोशिशों के बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां एक शादी समारोह में जमकर की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल.

हो सकता था बड़ा हादसा

  • मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र का है.
  • शादी समारोह में 2 लोगों ने अपनी लाइसेंसी असलहा से बारात में जमकर फायरिंग की.
  • सबसे पहले एक युवक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कई राउंड गोलियां दागी.
  • इसी बीच दूसरा युवक बंदूक लेकर आया और उसने हवा में फायरिंग शुरू कर दी.
  • शादी में कई बाराती मौजूद थे और ऐसे में बड़ी घटना हो सकती थी.
  • किसी ने फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: संत कबीर नगर: हाईटेक हुआ यह गांव, ऐप के जरिए चेक होगा बच्चों का शैक्षिक स्तर

वायरल वीडियो के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिनव गुप्ता और गौरव नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनका लाइसेंसी असलहा जब्त किए गए हैं. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ब्रह्मपाल सिंह, सीओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details