शाहजहांपुर:तमाम कोशिशों के बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां एक शादी समारोह में जमकर की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
हो सकता था बड़ा हादसा
- मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र का है.
- शादी समारोह में 2 लोगों ने अपनी लाइसेंसी असलहा से बारात में जमकर फायरिंग की.
- सबसे पहले एक युवक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कई राउंड गोलियां दागी.
- इसी बीच दूसरा युवक बंदूक लेकर आया और उसने हवा में फायरिंग शुरू कर दी.
- शादी में कई बाराती मौजूद थे और ऐसे में बड़ी घटना हो सकती थी.
- किसी ने फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.