उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: चार लाख रूपये की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - शाहजहांपुर में चार लाख की अफीम बरामद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग चार लाख रूपये की अफीम बरामद की गई है.

 चार लाख कीमत की अफीम के साथ दो गिरफ्तार
चार लाख कीमत की अफीम के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले मेंपुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग चार लाख की कीमत की अफीम बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है.

जिले की कटरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्कूटी से अफीम की तस्करी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके स्कूटी सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान तस्करों के पास से पुलिस ने 800 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है. अफीम तस्करों से जुड़ा एक तीसरा साथी इस मामले में फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने अफीम तस्करी करने वाले आशिक अली और मोहम्मद शानू को जेल भेज दिया है.

इस मामले में सीओ तिलहर परमानंद पांडे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तिलहर सर्किल में ड्रग्स और नारकोटिक्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कटरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अफीम बेचने के लिए आ रहे हैं. इसी निशानदेही पर पुलिस सक्रिय हुई और दो अभियुक्त आशिक अली और शानू को तिलहर से कटरा के बीच में जब रोका गया तो इनके पास से 800 ग्राम अफीम और एक स्कूटी भी बरामद हुई है. दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details