शाहजहांपुरः जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मरीजों की संख्या 4 हो गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर उनके परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं.
शाहजहांपुर: मुंबई से लौटे दो और लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - shahjahanpur news
शाहजहांपुर में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं. ये दोनों युवक हैं जो पिछले दिनों मुंबई से लौटे हैं. इनके साथ कुल मरीजों की संख्या 4 हो गई है.
बता दें कि मुंबई से लौटे दो युवकों के शनिवार को जांच सैंपल लखनऊ भेजे गए थे. उनकी जांच रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले यहां मुंबई से लौटे दो अन्य युवकों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिन्हें एल-1 कैटेगरी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों पर निगरानी बनाए हुए है.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सजर ने बताया कि जिन मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव मिला है. वह सभी मुंबई से वापस लौटे हैं. कोरोना वायरस के 2 मरीज के साथ कुल मरीजों की संख्या 4 हो गई है.