शाहजहांपुर: पुलिस के लिए चुनौती बने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए सदर बाजार पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 6 बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस इस गैंग से पूछताछ में जुटी है.
शाहजहांपुर: ऑटो लिफ्टर गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद - auto lifter gang
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की निशानदेही पर 6 बाइक भी बरामद हुई है.
पुलिस ने बताया कि सदर बाजार थाना चौकी बहादुरगंज के चौकी प्रभारी रोहित सिंह बाइक चोरी की घटनाओं की जांच में जुटे थे. इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि ऑटो लिफ्टर गैंग के दो बदमाश चोरी की बाइक लेकर निकल रहे हैं. सूचना के आधार पर उन्होंने कैंट चौकी प्रभारी के साथ मिलकर पुवायां रोड पर निगोजी बाईपास के पास दो लोगों को पकड़ लिया.
दोनों को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने इस गैंग का खुलासा किया. पकड़े गए इन बाइक चोरों में से एक चिनौर निवासी नूर मोहम्मद पुत्र बिस्मिल और दूसरा थाना कांट के ग्राम नौसेरा निवासी रामवीर पुत्र तुलाराम है. पुलिस ने इनके पास से अब तक चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं.