उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: टावर पर चढ़े दो युवक, बनाई अस्थाई झोपड़ी, मचा हंगामा - two man climbed on tower in Shahjahanpur

शाहजहांपुर में दो युवक मोबाइल के ऊंचे टावर पर चढ़ गए और दोनों युवकों ने मोबाइल टावर पर धरने के लिए अस्थाई झोपड़ी तक बना ली. जिसके बाद टावर के ऊपर चढ़कर दोनों युवक मंदिर के ट्रस्ट को मिलने वाले पैसे में घोटाले की जांच की मांग करने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

टावर पर चढ़े दो युवक.
टावर पर चढ़े दो युवक.

By

Published : Oct 3, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:02 PM IST

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो युवक मोबाइल के ऊंचे टावर पर चढ़ गए और दोनों युवकों ने मोबाइल टावर पर धरने के लिए अस्थाई झोपड़ी तक बना ली. जिसके बाद टावर के ऊपर चढ़कर दोनों युवक मंदिर के ट्रस्ट को मिलने वाले पैसे में घोटाले की जांच की मांग कई घंटों तक की. इस दौरान वहां पुलिस और लोगों की भीड़ मौजूद रही. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने दोनों में से एक युवक को बातचीत के लिए नीचे उतारा है.

मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के भारद्वाज इलाके का है. जहां आज सुबह कल्लू राठौर और नीमच भारद्वाज नाम के दो युवक सुबह तड़के इलाके के सबसे ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गए. दोनों युवक अपने साथ झोपड़ी तैयार करने के लिए सामान और खाने-पीने की चीजें भी अपने साथ ले गए. सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई.

वीडियो वायरल.

टावर पर चढ़े युवकों का आरोप है कि इलाके में बने दुर्गा मंदिर में चढ़ावे का लाखों रुपये आता है. जिसे कुछ कथित लोग फर्जी ट्रस्ट के सहारे सारा पैसा हड़प लेते हैं. इस मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की गई थी. अधिकारियों को जांच सौंपी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी बात से नाराज होकर दोनों युवक टावर पर चढ़ गए. युवकों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह टावर से कूद कर अपनी जान दे देंगे. हालांकि पुलिस ने दो में से एक युवक कल्लू राठौर को बातचीत के लिए नीचे उतरा.

कल्लू का आरोप है कि दुर्गा मंदिर जलालाबाद के ट्रस्ट के लोगों ने 2 करोड़ 80 लाख रुपये का घोटला किया है. जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके चलते वह और उसका एक साथी टावर पर चढ़ गया.

शाहजहांपुर में जहां एक तरफ नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं तो वही दो महिलाएं भी पानी की टंकी पर चढ़ गई है. आसरा आवास न मिलने से महिलाएं नाराज हैं. आरोप है कि नगर पालिका चेयरमैन और ईओ ने आसरा आवास दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन महिलाओं को आसरा आवास नहीं मिला. इसी बात से नाराज महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई.

वीडियो वायरल.

इसे भी पढे़ं-स्कूल में युवती के साथ पकड़ा गया शिक्षक, देखें वीडियो

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details