शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो युवक मोबाइल के ऊंचे टावर पर चढ़ गए और दोनों युवकों ने मोबाइल टावर पर धरने के लिए अस्थाई झोपड़ी तक बना ली. जिसके बाद टावर के ऊपर चढ़कर दोनों युवक मंदिर के ट्रस्ट को मिलने वाले पैसे में घोटाले की जांच की मांग कई घंटों तक की. इस दौरान वहां पुलिस और लोगों की भीड़ मौजूद रही. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने दोनों में से एक युवक को बातचीत के लिए नीचे उतारा है.
मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के भारद्वाज इलाके का है. जहां आज सुबह कल्लू राठौर और नीमच भारद्वाज नाम के दो युवक सुबह तड़के इलाके के सबसे ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गए. दोनों युवक अपने साथ झोपड़ी तैयार करने के लिए सामान और खाने-पीने की चीजें भी अपने साथ ले गए. सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई.
टावर पर चढ़े युवकों का आरोप है कि इलाके में बने दुर्गा मंदिर में चढ़ावे का लाखों रुपये आता है. जिसे कुछ कथित लोग फर्जी ट्रस्ट के सहारे सारा पैसा हड़प लेते हैं. इस मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की गई थी. अधिकारियों को जांच सौंपी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी बात से नाराज होकर दोनों युवक टावर पर चढ़ गए. युवकों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह टावर से कूद कर अपनी जान दे देंगे. हालांकि पुलिस ने दो में से एक युवक कल्लू राठौर को बातचीत के लिए नीचे उतरा.