शाहजहांपुरःउत्तर प्रदेश में अब तक पराली जलाने के 400 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसमें शाहजहांपुर पराली जलाने में नंबर वन है. यहां 250 से अधिक पराली जलाने की घटनाएं (stubble burning incidents) हुई हैं. पराली जलाने के मामले लगातार आने के बाद शाहजहांपुर जिला प्रशासन (Shahjahanpur District Administration) ने एक्शन लेते हुए अपने ही लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही किसानों से जुर्माना वसूला है.
शाहजहांपुर में पराली जलाने से न रोक पाने में नाकाम अब तक 81 कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पराली जलाने में न रोक पाने वाले नाकाम पुलिसकर्मियों को भी नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा पराली जलाने वालों से भी जुर्माना वसूला गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि पराली जलाने के मामले में अभी और भी कार्रवाई होगी.
दरअसल, धान की कटाई के बाद पूरे जिले में पराली जलाने की घटनाएं हुई हैं, जबकि शासन की तरफ से पराली जलाने पर प्रतिबंध है. पराली जलाने की घटनाएं सबसे ज्यादा पुवायां तहसील में दर्ज की गईं हैं. यहां 250 से ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आए हैं, जिसमें प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लगभग 1 लाख 65 हजार का जुर्माना भी किसानों से वसूला है.