शाहजहांपुर :दरअसल, अपराध के माध्यम से अर्जित की गई संपत्ति को पुलिस ने जब्त करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने दो गैंगस्टर की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है. थाना तिलहर क्षेत्र के खनपुरा गांव निवासी सर्वेश की एक करोड़ 10 लाख 60 हजार 585 रुपये की तथा बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मेनी गांव निवासी छोटे लाल की 6 लाख 10 हजार रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है.
शाहजहांपुर: दो अपराधियों की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क - शाहजहांपुर सम्पत्ति कुर्क
यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद डीएम ने थाना तिलहर और थाना फरीदपुर इलाके के रहने वाले दो अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है. दोनों अपराधियों की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की कीमत करीब एक करोड़ 16 लाख 70 हजार 585 रुपए है.
पुलिस के मुताबिक सर्वेश मादक पदार्थ की तस्करी करता था. उसके ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज हैं. उस पर गैंगस्टर भी लगाया गया है. इसलिए उसकी मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित की हुई संपत्ति को कुर्क किया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि छोटेलाल कुख्यात बदमाश है. जिसके ऊपर लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. उसके विरुद्ध गैंगेस्टर की भी कार्यवाही की जा चुकी है. इसलिए पुलिस ने लूट और चोरी से अर्जित की हुई संपत्ति को जप्त कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे बदमाशों के विरुद्ध अभियान के क्रम में जिले के दो अपराधियों की संपत्ति कुर्क की गई. अपराधियों के खिलाफ ये अभियान लगातार चलता रहेगा.