शाहजहांपुर:कोरोना के दो संदिग्ध मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. दोनों युवक बाइक के जरिए दिल्ली से शाहजहांपुर पहुंचे थे. दोनों को तेज बुखार की शिकायत थी. साथ ही उनके संपर्क में आए परिवार के पांच अन्य सदस्य भी बुखार से पीड़ित मिले है. सभी को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. सभी 7 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं.
शाहजहांपुर: दो कोरोना संदिग्ध मिलने पर हड़कंप - covid-19 updates
यूपी के शाहजहांपुर में दो युवकों समेत सात लोगों को तेज बुखार होने के कारण मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इन सातों लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं.
![शाहजहांपुर: दो कोरोना संदिग्ध मिलने पर हड़कंप दो संदिग्ध कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6835532-243-6835532-1587142660270.jpg)
दोनों युवकों को कोरोना होने की आशंका
दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र में दो युवक गुरुवार को दिल्ली से बाइक के जरिए शाहजहांपुर पहुंचे थे, जिसके बाद शुक्रवार शाम को दोनों ने कंट्रोल रूम को फोन किया और बुखार होने की शिकायत दर्ज कराई.
सात लोग किए गए आइसोलेट
मेडिकल टीम इंचार्ज एलबी वर्मा के मुताबिक दोनों युवक परिवार के पांच अन्य सदस्यों के संपर्क में आए थे. उन सभी को बुखार की शिकायत थी. आनन-फानन में मेडिकल की टीम दोनों युवकों समेत परिवार के पांच अन्य सदस्यों को मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां उन्हें आइसोलेट किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी सातों लोगों के कोरोना की जांच सैंपल लिए गए हैं. इन सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है.