शाहजहांपुर:जनपद के निगोही थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बाइक सवार की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा काटा और शव को एसपी ऑफिस के सामने रखकर जाम लगा दिया. धरने में बीजेपी के दो विधायक भी शामिल हुए जिन्होंने पुलिस पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया और खुद की जान खतरे में होने की बात कही.
- गुरूवार दोपहर निगोही थाना क्षेत्र में महेश नाम के शख्स की बाइक स्थानीय ग्रामीण की बाइक से टकरा गई थी.
- टक्कर के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महेश को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था.
- बाइक सवार की पत्नी को भी पीटकर उसके जेवर लूट लिए गए.
- मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मुकदमे में हत्या की धारा को हटाने का आरोप लगाया.
- इसी बात से नाराज बीजेपी के तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा और बीजेपी के ददरौल से विधायक मानवेंद्र सिंह मृतक के परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गए.
- उनके साथ मौजूद भीड़ ने एसपी ऑफिस के सामने रोड पर मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया.
- गुस्साए लोग पुलिस के ठोस आश्वासन के बाद ही जाम हटाने के लिए तैयार हुए.