उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद शातिर एटीएम चोर गिरफ्तार, एक फरार - शाहजहांपुर समाचार

शाहजहांपुर में कांट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर चोरों के पास से बैंक पासबुक, कागजात और अवैध असलहा बरामद किया है. कांट थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया है. वहीं एक आरोपी मौके से फरार होने मे सफल रहा.

चोरों को पकड़ने के लिए 5 पुलिस टीमें गठित
चोरों को पकड़ने के लिए 5 पुलिस टीमें गठित

By

Published : Jan 27, 2021, 1:07 PM IST

शाहजहांपुर:जिले की कांट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर चोरों के पास से बैंक पासबुक, कागजात और अवैध असलहा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ फरार एक अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुट गई है.

दो एटीएम चोर गिरफ्तार

दरअसल 25 जनवरी की रात थाना कांट के ग्राम सरथौली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की जाली तोडकर बैंक के लॉकर और बैक एटीएम से कैश चुराने का प्रयास किया गया था. इस दौरान बैंक में मौजूद पासबुक और अभिलेख भी चोरी कर लिए थे. इसके बाद बैंक के कर्मचारी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिंगर प्रिंट लिए और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी.

चोरों को पकड़ने के लिए 5 पुलिस टीमें गठित

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंंद ने बैंक में हुई चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी सिटी संजय कुमार और सीओ सदर महेंद्र सिंह को मामले की जांच का निर्देश देते हुए, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की. मंगलवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कांट थाना के नहर पुलिया के पास अभियुक्त किसी अन्य चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद थाना कांट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ग्राम कुतुआपुर रोड के पास नहर पुलिया से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. एक अभियुक्त मौके से फरार होने मे सफल रहा.

अभियुक्तों के पास से अवैध असलहा, नकब लगाने के उपकरण, चोरी किए गए पासबुक और बैंक के अन्य कागजात आदि बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों छोटे लल्ला और कल्लू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, वहीं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि कांट थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी की घटना प्रकाश में आई थी. जिसके बाद 5 टीमें गठित की गई थी. कल देर रात मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्त छोटे लल्ला और कल्लू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से 2 तंमचा, 4 जिन्दा कारतूस, 2 अदद खोखा कारतूस, 2 पासबुक, आला नकब, एक कैंची, एक लोहे की कील और पिटी हुई चाबी के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. फिलहाल विधिक कार्रवाई के बाद दोनों अभियुक्तों जेल भेजे जा चुके हैं और पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details