शाहजहांपुर:जिले के मीरानपुर कटरा के नेशनल हाईवे 24 पर शनिवार रात सूद धर्मकांटे के सामने यूकेलिप्टस की लकड़ी से भरा ट्रक अन्यंत्रित होकर पटल गया. जिसकी चपेट में आकर एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार दो लोग बुरी तरह घायल भी हो गए हैं. वहीं ट्रक में भरी यूकेलिप्टस की लकड़ी नेशनल हाईवे पर फैल गयी, जिससे रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया.
शाहजहांपुर: नेशनल हाईवे 24 पर लकड़ी से भरा ट्रक पलटा, कार सवार 2 युवक भी घायल - नेशनल हाईवे 24 शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के नेशनल हाईवे 24 पर शनिवार देर रात लकड़ी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके कारण पीछे से आ रही एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ट्रक को ड्राइवर जगपाल सिंह निवासी मुहल्ला गढ़ी थाना व कस्बा कैमरी जिला रामपुर चला रहा था. ड्राइवर ने बताया है कि नेशनल हाईवे पर ट्रक का टायर गहरे गड्ढे में पड़ने से ट्रक अन्यंत्रित होकर पलट गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया है कि वह तो बाल-बाल बच गया, लेकिन ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
वहीं जानकारी के अनुसार एक कार भी बरेली की ओर जा रही थी. कार में सवार दोनों युवक कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वी नगला उर्फ नगरिया के जयदेव सिंह व पुवायां थाना क्षेत्र के ग्राम चुर्राह निवासी मनोज बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. दूसरी तरफ कड़ी मशक्कत के बाद युकेलिप्टस की लकड़ियों को बीच रोड से नेशनल हाईवे के किनारे कराकर यातायात को चालू कराया गया.