शाहजहांपुर: जिले के खुटार थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक डीसीएम पलटने से दो राहगीरों की मौत हो गई है. मृतकों में 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है. हादसे के शिकार दोनों मृतक सौफरी गांव के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
शाहजहांपुर में पलटी डीसीएम, 2 राहगीरों की मौत - ट्रक पलटने से दो की मौत
13:25 September 23
शाहजहांपुर में पलटी डीसीएम, 2 राहगीरों की मौत
बता दें कि मामला खुटार थाना क्षेत्र के सौफरी गांव के पास रजमना मोड़ का है. यहां बरेली की ओर से आ रही डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और बिजली का पोल तोड़ते हुए खांई में पलट गई. इसकी चपेट में आकर सौफरी गांव निवासी अनिल कुमार(40) और शिवा(12) पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा देखकर मौके पर हड़कंप मच गया. इस दौरान कई ग्रामीण मौके पर एकजुट हो गए. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया और घायल बच्चे शिवा का उपचार शुरू कर दिया. हालांकि शिवा को बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान शिवा ने भी दम तोड़ दिया. हादसे की खबर मिलते परिजन अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार डीसीएम चालक की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-झारखंड में सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत, बनारस का था युवक