उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में मंत्री जितिन प्रसाद के आवास में दीवार तोड़कर घुसा कंटेनर - मंत्री जितिन प्रसाद के आवास में घुसा कंटेनर

शाहजहांपुर में शनिवार सुबह एक कंटेनर मंत्री जितिन प्रसाद के आवास में घुस गया. इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर

By

Published : Jul 1, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 1:47 PM IST

मंत्री जितिन प्रसाद के आवास में घुसा कंटेनर

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के आवास पर शनिवार सुबह तड़के बड़ा हादसा होते-होते बचा. उनके आवास में ओवरलोडेड कंटेनर मेन गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गया. इससे मेन गेट पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया. इसके अलावा उनकी पुश्तैनी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. खास बात यह है कि कुछ मीटर की दूरी पर उनके आवास पर तैनात स्टॉफ और कर्मचारी मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए. फिलहाल, पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है.

थाना सदर बाजार क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पीछे इंदिरा नगर कॉलोनी के पास प्रसाद भवन है, जोकि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का आवास है. आज सुबह तड़के ओवरलोडेड कंटेनर उनके आवास का मेन गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गया. तकरीबन 5 मीटर की दीवार पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई. इसके अलावा उनकी पुश्तैनी एंबेसडर कार भी क्षतिग्रस्त हुई. अगर यह कंटेनर चंद मीटर आगे बढ़ जाता तो उनके आवास पर तैनात स्टॉफ और सुरक्षाकर्मी के साथ में बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल, मंत्री के आवास में कंटेनर घुसने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.

पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद के निजी सचिव अनिल तिवारी का कहना है कि आज सुबह तकरीबन 5 बजे एक ट्रक पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद के आवास की दीवार और गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गया. इस हादसे में एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. मौके पर जब सुरक्षाकर्मी दौड़े, तब ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया. इस घटना से थाना सदर बाजार पुलिस को अवगत कराया गया.

यह भी पढ़ें:आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पलटी स्लीपर बस, दुर्घटना में 16 यात्री घायल

Last Updated : Jul 1, 2023, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details