शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जनपद में एक महिला ने अपने शौहर पर अप्राकृतिक संबंध (Unnatural Sex) बनाने का आरोप लगाया है. यह भी आरोप है कि तीन तलाक (Triple Talaq) देने के बाद बीवी का हलाला (Halala) कराने के लिए पति ने अपने भाई के साथ निकाह कराया. इसके बाद देवर ने तलाक देने से मना कर दिया. दोनों भाई उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहे. विरोध करने पर शौहर ने जान से मारने की धमकी दी.
पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. लेकिन, सुनवाई नहीं हुई. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, चौक कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने कोर्ट में अर्जी लगाकर आरोप लगाया कि 5 साल पहले बरेली के फरीदपुर के रहने वाले सलमान से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से लगातार पति अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाता रहा. विरोध करने पर वह महिला के साथ मारपीट करता था.