उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: 17 लोगों की मौत के बाद जागा परिवहन विभाग, चलाया चेकिंग अभियान - एआरटीओ शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 17 लोगों की मौत के बाद परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया है. परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर 15 ऑटो और 4 प्राइवेट बसों को सीज किया है.

परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान.

By

Published : Aug 29, 2019, 4:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत के बाद आखिरकार परिवहन विभाग की नींद टूट गई है. परिवहन विभाग ने यहां अभियान चलाकर 57 ऑटो का चालान किया और 15 ऑटो को सीज किया हैं. 4 प्राइवेट बस पर भी कारवाई की गई है. परिवहन विभाग का कहना है कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

  • इस चेकिंग अभियान में कार्रवाई करते हुए एआरटीओ में 57 वाहनों का चालान किया.
  • 15 वाहन सीज किए गए, जिसमें 4 प्राइवेट बसों पर भी कारवाई की गई.
  • 17 मौत के बाद ही परिवहन विभाग की आंखें खुली है, जिसके बाद आज चेकिंग अभियान चलाया गया.
  • परिवहन विभाग का कहना है कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

यहां 5 सवारियों की क्षमता वाले ऑटो और दूसरे सवारी वाहन क्षमता से कई गुना ज्यादा सवारियों को भरकर चलते हैं. इसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होती हैं. बीते 3 दिन पहले यहां सवारी से भरे 2 टेम्पो के ऊपर ट्रक पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद आज चेकिंग अभियान चलाया गया.
-मनोज वर्मा, एआरटीओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details