सहारनपुर: सहारनपुर परिवहन विभाग ने होली पर चालक और परिचालक के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है. लगातार ड्यूटी करने वाले चालक और परिचालक को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
परिवहन विभाग ने शुरू की प्रोत्साहन योजना परिचालक के लिए चलाई जा रही है प्रोत्साहन योजना
होली का त्यौहार नजदीक आते ही परिवहन विभाग को चालक और परिचालकों की कमी पड़ जाती है. इसको देखते हुए इस बार परिवहन विभाग ने प्रोत्साहन योजना चलाई है. इस योजना के अंतर्गत होली त्यौहार पर ड्यूटी करने वाले चालक व परिचालक को सैलरी से अलग प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी. चालक व परिचालक को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 3150 रुपये होगी.
परिवहन विभाग द्वारा त्यौहारों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है क्योंकि त्योहारों पर यात्रियों को अपने घर आने जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान चालक, परिचालक नहीं होने के कारण परिवहन विभाग को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी को देखते हुए इस बार परिवहन विभाग ने प्रोत्साहन राशि योजना शुरू की है. लगातार 10 दिन तक जो भी परिवहन विभाग कर्मचारी काम करेंगे उनको यह प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: सिद्ध पीठ पर लगने वाले मेले को लेकर नगर पालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान
त्यौहारों पर यह प्रवृत्ति होती है कि चालक परिचालक त्यौहार मनाए और ड्यूटी न करें, क्योंकि त्यौहारों पर व्यापार का एक अतिरिक्त अवसर मिलता है. चालक परिचालक नहीं होने के कारण परिवहन विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, इसको देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा प्रोत्साहन योजना चलाई गई है.
- मनोज पुण्डीर, क्षेत्रीय प्रबंधक