उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः महिला गन्ना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण - गन्ना शोध संस्थान

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गन्ना शोध संस्थान में महिला किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई और बदायूं सहित लगभग 8 जिलों की महिला किसान मौजूद रहीं.

etv bharat
महिला किसान प्रशिक्षण.

By

Published : Dec 27, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरःजिले के गन्ना शोध संस्थान में महिला गन्ना किसानों को खेती का विशेष प्रशिक्षण देने के लिए महिला किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण के बाद से महिला गन्ना किसान कृषि उपज के जरिए अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं. इस विशेष प्रशिक्षण में कई जिलों की महिला किसानों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया.

महिला किसान प्रशिक्षण.

महिला किसान प्रशिक्षण का आयोजन

  • जिले के गन्ना शोध संस्थान में महिला गन्ना किसानों को 2 दिनों तक खेती का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • प्रशिक्षण में लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई और बदायूं सहित लगभग 8 जिलों की महिला किसान शामिल हुई.
  • इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला और उनके परिवार की आय को बढ़ाना है.
  • साथ ही महिला किसान अन्य फसलों की उपज को भी सीख सकेंगी.
  • महिला किसान अपने परिवार में आत्मनिर्भर हो सकेंगी.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: इन मर्दानियों से जरा बचकर...लिया पंगा तो बढ़ा देंगी मुसीबत

इस तरह के प्रशिक्षण से आधुनिक खेती के जरिए बेहतर उपज पैदा कर सकते हैं. साथ ही अपनी पारिवारिक आय को भी बढ़ा सकते हैं.
-सुधारानी तोमर, महिला किसान

महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए उन्हें गन्ने की खेती से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वह अब घर के काम के अलावा खेतीवाड़ी भी कर सकेंगी. खेती करने से एक तो उनके परिवार की आय बढ़ेगी. वहीं दूसरी ओर वह आत्मनिर्भर भी हो जाएंगी.
-जे. सिंह, डायरेक्टर, गन्ना शोध संस्थान

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details