शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई' कहावत चरितार्थ हुई है. जहां आत्महत्या के लिए एक युवक पटरी के बीच में लेट गया. इस दौरान युवक को बचाने के लिए ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को ट्रेन के नीचे से निकाला गया.
बताया जा रहा है कि नौकरी न मिलने की वजह से युवक आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. जिसके चलते उसने आत्महत्या की कोशिश की. इस दौरान पत्थर लगने से युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोक्ष धाम आश्रम के पास रेलवे ट्रैक की है. यहां सामने से आ रही मालगाड़ी ट्रेन के सामने पटरी के बीच में एक युवक आत्महत्या करने के लिए लेट गया. ड्राइवर ने जैसे ही ट्रैक पर युवक को लेटे हुए देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई.