उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: व्यापारियों ने चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर जलाकर किया प्रदर्शन - चीन का विरोध

शाहजहांपुर जिले में उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर जलाया. साथ ही चीन विरोधी नारे लगाकर खूब प्रदर्शन किया. कारोबारियों ने इस अवसर पर चीन उत्पादों को न बेचने का संकल्प लिया.

चीन के राष्ट्रपति का जलाया गया पोस्टर
चीन के राष्ट्रपति का जलाया गया पोस्टर

By

Published : Jun 20, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने कटिया टोला में चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चीनी उत्पाद के बहिष्कार करने की शपथ लेते हुए गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में व्यापारियों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर को आग के हवाले कर दिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि चीन हमेशा से भारत का विरोधी रहा है. ऐसे वक्त में जब देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है तो चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हम सब भारतीयों का प्रथम फर्ज बनता है कि चाइनीज वस्तुओं का उपयोग बंद करके चीन को सबक सिखाया जाए.

कुलदीप सिंह दुआ ने कहा कि बाजार से कोई भी चाइना की वस्तुओं को बिलकुल भी न खरीदे. साथ ही व्यापारियों ने चीन के हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और देश के प्रधानमंत्री से अपील की कि शहीद हुए जवानों का बदला लेने के लिए चीन को सबक सिखाया जाए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details