उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में हुई पेशी, 14 दिन बढ़ी न्यायिक हिरासत

14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहने के बाद गुरूवार को स्वामी चिन्मयानंद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी की गई. पेशी के बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए फिर से बढ़ा दी है.

स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में हुई पेशी, न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी.

By

Published : Oct 3, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः लॉ कॉलेज की छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद स्वामी चिन्मयानंद की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई, जहां सुरक्षा कारणों से स्वामी चिन्मयानंद को कोर्ट नहीं लाया गया. पेशी के बाद कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है, अब 16 अक्टूबर 2019 को चिन्मयानंद की पेशी होगी.

स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में हुई पेशी, न्यायिक हिरासत बढ़ी.


दरअसल लॉ कॉलेज की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके चलते एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद को 20 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया था.

पढ़ेंः-चिन्मयानंद मामला: पीड़िता के पिता का बयान, कहा- परिवार को फर्जी मामले में फंसाए जाने की आशंका


आज गुरुवार को कोर्ट में उनकी पेशी होनी थी सुरक्षा कारणों से स्वामी चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश नहीं किया गया बल्कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चिन्मयानंद की पेशी हुई. फिलहाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने स्वामी चिन्मयानंद की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है, अब 16 अक्टूबर 2019 को स्वामी चिन्मयानंद की पेशी होगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details