शाहजहांपुर: जिले में 88 हजार बच्चों को निमोनिया की बीमारी से बचाने के लिए पीसीवी वैक्सीन लगाई जाएगी यह वैक्सीन 29 मई से बच्चों को लगाई जाएगी, जिससे निमोनिया के कारण होने वाली मौत से बच्चों को बचाया जा सके.
शाहजहांपुर: निमोनिया से बचाने के लिए 29 मई से बच्चों को लगाई जाएगी पीसीवी वैक्सीन - to prevent pneumonia children will be given pcv vaccine in shahjahanpur
जिले में बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए पीसीवी वैक्सीन लगाई जाएगी. इस वैक्सीन को प्रदेश के 19 जिलों में लगाया जा रहा है. पीसीवी वैक्सीन का पहला टीका डेढ़ माह पर, दूसरा टीका साढ़े तीन माह पर और बूस्टर टीका 9 माह पर लगाया जाएगा, जिससे बच्चों को निमोनिया बीमारी से बचाया जा सके.
29 मई से होगी शुरुआत
- दरअसल, जिले में 29 मई से विभिन्न केंद्रों और घरों पर जाकर 88 हजार बच्चों को निमोनिया का टीका पीसीवी वैक्सीन लगाया जाएगा.
- इस वैक्सीन के लगाने से सर्दी, खासी, बुखार और सांस लेने में परेशानी, फेफड़ों से संबंधित बीमारियों से बचा जा सकेगा.
- यह पीसीवी वैक्सीन निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारी से बच्चों को बचाने में सहायक सिद्ध होगी.
यह टीका पूर्ण रूप से निशुल्क है और अन्य वैक्सीन की तरह सभी केंद्रों पर लगाया जाएगा. इस वैक्सीन को उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में लगाया जा रहा हैं. यह टीका विश्व के 142 देशों में यूआईपी के तहत पीसीवी वैक्सीन निशुल्क लगाया जा रहा है. पीसीवी वैक्सीन का पहला टीका डेढ़ माह पर, दूसरा टीका साढ़े तीन माह पर और बूस्टर टीका 9 माह पर लगाया जाएगा, जिससे बच्चों को निमोनिया बीमारी से बचाया जा सके.
-डॉक्टर संजय अग्रवाल, अपर चिकित्सा अधिकारी, शाहजहांपुर