शाहजहांपुरः जिले की खुदागंज पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. ठग जेल में बंद कैदियों के परिवार के साथ ठगी करता था. वो अपने को जेल का कर्मचारी बताकर उनसे पैसे और सामान की ठगी करता था. फिलहाल शातिर ठग के पास से 3 चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा कैदियों के परिजनों से ठगी करने वाला शख्स - शाहजहांपुर का समाचार
शाहजहांपुर में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. वो जेल में बंद कैदियों के परिवार को जेल कर्मचारी बताकर उनसे पैसे और सामान की ठगी करता था.
पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग
दरअसल, सोमवार की रात को खुदागंज पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि नौगवा तिराहे के पास एक शख्स बाइक बेचने के लिए पिकअप का इंतजार कर रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वो शख्स पुलिस पर फायरिंग करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया. पकड़े गये ठग की पहचान राजीव शर्मा के नाम से की गयी है. इसके पास से 3 चोरी की बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पूछताछ में अभियुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि वो कई सालों तक बरेली, शाहजहांपुर और फतेहगढ़ की जेल में बंद रहा. कुछ दिन पहले बरेली जेल से छूटने के बाद उसने कैदियों के परिजनों को ठगने का काम शुरू कर दिया. वो गांव जाकर लोगों से जेल में बंद कैदियों के बारे में जानकारी जुटाता था. इसके बाद कोरोना कॉल के चलते कारागार में बंद कैदियों के परिवार वालों से मिलना शुरू किया. अपने को वो डिप्टी जेलर, वार्डन और जेल कर्मचारी बताया करता था. वो कैदियों की झूठी डिमांड परिजनों के बीच रखता था, और फिर पैसे और सामान लेकर उनसे ठगी करता था.