उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप - शाहजहांपुर के निजी अस्पताल में बच्ची ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में पैर के ऑपरेशन के दौरान तीन साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया.

ETV BHARAT
ऑपरेशन के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम.

By

Published : Feb 1, 2020, 8:30 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के एक निजी नर्सिंग होम में बच्ची की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. बच्ची के टूटे हुए पैर का ऑपरेशन किया जा रहा था. इस दौरान ऑपरेशन थिएटर में बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस के पहुंचने के बाद ही मामला शांत हुआ.

ऑपरेशन के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम.

ऑपरेशन के बाद बच्ची ने तोड़ा दम

  • घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के वाईपी गौतम अस्पताल का है.
  • 3 साल की बच्ची अर्पिता का एक्सीडेंट में पैर टूट गया था.
  • अस्पताल में बच्ची के पैर का ऑपरेशन हो रहा था.
  • बच्ची के पैर का दो बार पहले भी ऑपरेशन हो चुका था.
  • परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को बच्ची के पैर का तीसरा ऑपरेशन होना था.
  • ऑपरेशन से पहले बच्ची बिल्कुल ठीक-ठाक थी, लेकिन ऑपरेशन के लिए बच्ची को बेहोशी की दवा दी गई.
  • ऑपरेशन के बाद बच्ची को होश नहीं आया और उसकी मौत हो गई.
  • परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिवार वालों को शांत कराया.
  • फिलहाल अस्पताल के डॉक्टर इलाज में लापरवाही की बात को सिरे से नकार रहे हैं.
  • डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची पहले से बीमार थी और ऑपरेशन के बाद उसकी सांसें रुक गईं.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: बम बनाने का एक्सपर्ट था सुभाष, सिलेंडर काटकर बनाया था घातक विस्फोटक

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details