शाहजहांपुरःजलालाबाद थाना क्षेत्र के याकूबपुर चौराहे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार पति-पत्नी और 3 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो सड़क के किनारे खाई में पलट गई. इस दौरान बोलेरो में सवार 10 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हाई स्पीड हादसे की वजह बनी है, जिसके बाद बोलेरो की टक्कर में 3 लोगों की जान चली गई है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि बाइक पर सवार नौगवां गांव निवासी राजेश (25) पुत्र राम लडैते से एवं उसकी बहन प्रियांशी (27) पत्नी कुलदीप निवासी हुसैनपुर दौलतपुर थाना कांट एवं पायल (3) पुत्री कुलदीप की घटनास्थल पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के अरुआ खानपुर गांव के लोग लड़की की विदा कराने आमखेड़ा गांव गए थे और वहां से विदा कराकर वापस लौट रहे थे, तभी जलालाबाद से शाहजहांपुर रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट नगरिया मोड़ के पास बोलेरो चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे बाइक पर सवार तीन लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बाद में बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे बिजली का खंभा टूट गया. जीप पर सवार 10 लोग घायल हो गए, जिनमें श्रीदेवी पत्नी विपिन, अजीत पुत्र राम बहादुर, खुशबू पुत्री मुरारी, आसाराम पुत्र नंदराम, सुशांत पुत्र महेश, गौरव पुत्र आजाद, शैलेंद्र यादव पुत्र रक्षपाल, प्रेमलता पुत्री रूपराम, रंजीत पुत्र मुरारी बा प्रेम वीर पुत्र मुरारी शामिल है.
पढ़ेंः Accident in Kanpur: नशे में धुत कार चालक ने पेड़ की छाव में बैठे 3 किसानों को रौंदा