उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में तीन तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ की अफीम बरामद - बरेली से अफीम की खेती

शाहजहांपुर में तीन तस्कर एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिए गये. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

etv bharat
शाहजहांपुर में तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2022, 10:55 PM IST

शाहजहांपुरः जनपद के थाना पुवायां (Thana Puwayan police) पुलिस ने करोड़ों रुपये की अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार, एक किलोग्राम अफीम, अवैध असला और चाकू बरामद हुआ है. तस्कर अफीम को ट्रक ड्राइवरों और आसपास के ढाबों पर बेचते थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

शनिवार को थाना पुवायां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के नवाबपुर गंगा नहर पुल के पास कुछ अफीम तस्कर मौजूद हैं. तस्कर अफीम की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन तस्करों महेश, सर्वेश और श्यामवीर को गिरफ्तार कर लिया. श्यामवीर शाहजहांपुर का रहने वाला है, जबकि महेश और सर्वेश बरेली क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी कार की तलाशी के दौरान एक किलोग्राम अफीम, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया.

यह भी पढ़ें-कासगंज में ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बदायूं और बरेली से अफीम की खेती करने वाले लोगों से सस्ते दामों पर खरीदते थे. इसके बाद अफीम को ट्रक ड्राइवरों और सड़क किनारे ढाबों पर महंगे दामों में बेचते थे. पुलिस ने तीनों तस्करों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-आंखों में मिर्च झोंककर ऑटो पार्ट्स व्यापारी से बदमाशों ने 4 लाख लूटे, फायरिंग कर भागे

ABOUT THE AUTHOR

...view details