शाहजहांपुरः जनपद के थाना पुवायां (Thana Puwayan police) पुलिस ने करोड़ों रुपये की अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार, एक किलोग्राम अफीम, अवैध असला और चाकू बरामद हुआ है. तस्कर अफीम को ट्रक ड्राइवरों और आसपास के ढाबों पर बेचते थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
शनिवार को थाना पुवायां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के नवाबपुर गंगा नहर पुल के पास कुछ अफीम तस्कर मौजूद हैं. तस्कर अफीम की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन तस्करों महेश, सर्वेश और श्यामवीर को गिरफ्तार कर लिया. श्यामवीर शाहजहांपुर का रहने वाला है, जबकि महेश और सर्वेश बरेली क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी कार की तलाशी के दौरान एक किलोग्राम अफीम, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया.