शाहजहांपुर: जिले में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में तीन महीने के एक मासूम बच्चे की जान चली गई. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस बच्चे की मौत की वजह इंफेक्शन बता रही है.
शाहजहांपुर: घरेलु झगड़े का शिकार बना 3 महीने का मासूम, मौत - innocent child dies in family dispute at Shahjahanpur
शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के नहिलोरा गांव में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में एक तीन महीने के मासूम की मौत हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-खास बातचीत : कानूनविद् अश्विनी कुमार बोले - हमारी राजनीति संविधान के मूल्यों के अनुसार नहीं
घरेलू झगड़े ने ली बच्चे की जान
घटना जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के नहिलोरा गांव की है, जहां गांव के निवासी नागेश का अपने ही परिवार के वीरपाल और हरिओम से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट और जमकर लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. इसी बीच बीच-बचाव करने आई नागेश की पत्नी की गोद से तीन महीने का बच्चा छूट कर जमीन पर गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई.
मामले में मासूम बच्चे के पिता ने बताया कि दरवाजे को लेकर विवाद चल रहा था. हरिओम और वीरपाल झगड़ा कर रहे थे और मारपीट करने लगे. मृतक बच्चे के पिता ने बच्चे की मौत का जिम्मेदार वीरपाल और हरिओम को बताया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है, जिसमें पुलिस का कहना है कि बच्चे की मौत इंफेक्शन की वजह से हुई है.