शाहजहांपुरः थाना मिर्जापुर क्षेत्र में बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भट्टे से ईंट भरकर जलालाबाद ले जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक सरैया मोड़ पर टायर फटने से पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ट्रॉली पर बैठे दो मजदूर और चालक की ट्रॉली के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई.
हादसा थाना मिर्जापुर क्षेत्र के फर्रुखाबाद रोड स्टेट हाइवे के सरैया गांव के पास का है. ढाई घाट स्थित ईंट-भट्टे से एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली जलालाबाद की ओर जा रहा था. अचानक सरैया रमोड़ पर ट्रॉली का टायर फट गया. इसके बाद अनियंत्रित ट्रॉली एक खाई में पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठे दो मजदूर अजीत (17) राजकुमार (18) निवासी बहरिया मिर्जापुर और ट्रैक्टर चालक रवि निवासी हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई.