शाहजहांपुर:तिलहर थाना क्षेत्र में पांच दिन के भीतर तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 10 नवंबर को एक ही परिवार के पांच बच्चे अचानक बीमार हो गए. इनमें से तीन बच्चों ने पांच दिनों के अंदर ही दम तोड़ दिया. मरने वाले बच्चों की उम्र 3 साल, 5 साल और 7 साल बताई जा रही है. परिवार के दो बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग बता रहा है.
- तिलहर थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव में एक मजदूर वीरपाल के पांच बच्चे अचानक बीमार हो गए.
- 10 नवंबर को बच्चों को पहले तेज बुखार के साथ मुंह से झाग और खून निकलने लगा.
- 11 नवंबर को 3 साल की बेटी प्रियंका ने दम तोड़ दिया.
- 13 नवंबर को 5 साल के बेटे गौरव ने दम तोड़ दिया.
- 15 नवंबर को 7 साल की बेटी संध्या की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.