उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांंपुर: रहस्मयी बीमारी से 5 दिन के अंदर एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, 2 गंभीर - three children died due to mysterious disease

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक ही परिवार के तीन बच्चों की रहस्यमयी बीमारी से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी बच्चों की मौत फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है.

एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत.

By

Published : Nov 16, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:तिलहर थाना क्षेत्र में पांच दिन के भीतर तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 10 नवंबर को एक ही परिवार के पांच बच्चे अचानक बीमार हो गए. इनमें से तीन बच्चों ने पांच दिनों के अंदर ही दम तोड़ दिया. मरने वाले बच्चों की उम्र 3 साल, 5 साल और 7 साल बताई जा रही है. परिवार के दो बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग बता रहा है.

एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत.
क्या है मामला
  • तिलहर थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव में एक मजदूर वीरपाल के पांच बच्चे अचानक बीमार हो गए.
  • 10 नवंबर को बच्चों को पहले तेज बुखार के साथ मुंह से झाग और खून निकलने लगा.
  • 11 नवंबर को 3 साल की बेटी प्रियंका ने दम तोड़ दिया.
  • 13 नवंबर को 5 साल के बेटे गौरव ने दम तोड़ दिया.
  • 15 नवंबर को 7 साल की बेटी संध्या की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-बलिया के ददरी चेतक मेले में दौड़े घोड़े, 'जीतने वाले' की कीमत लगी 18 लाख

कैंप लगाकर की गई जांच

  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर जांच-पड़ताल की.
  • गांव में और कोई बच्चा इस तरह की बीमारी का शिकार नहीं पाया गया.
  • परिवार के दो और बच्चे हिमांशु और सोनी को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • दोनों बच्चों की हालत हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
  • फिलहाल सभी बच्चों के मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग बताई जा रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details