शाहजहांपुर: प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों और इसके कारण लोगों को भीड़ द्वारा पीटे जाने के मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है. पुलिस भी खूब कोशिश कर रही है. शासन ने भी इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तमाम निर्देश जारी किए हैं. शाहजहांपुर में पुलिस ने बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने पुलिस को बच्चा चोरी की खबर दी थी जो झूठी निकली. जिसपर पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
फैलाते थे बच्चा चोरी की अफवाह, पुलिस ने धरा
- घटना शाहजहांपुर केपुवायां थाना क्षेत्र के ककरहा गांव की है.
- डायल 100 पुलिस को गांव से एक बच्चा चोरी करने की सूचना मिली थी.
- बच्चा चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया.
- मौके पर डायल 100 और थाने की पुलिस पहुंची. जांच में पता चला कि बच्चा अपने घर पर है.
- पुलिस ने फोन करने वाले युवक के साथ ही अन्य दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
- पकड़े गए तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया है. इन लोगों में एक महिला भी शामिल है.