शाहजहांपुरः थाना सिधौली पुलिस ने रविवार को गोकशी कर रहे तीन आरोपियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान मौके से दो कुंतल गोमांस के साथ तमंचे और गोकशी करने के औजार बरामद हुए हैं. गोकशी घर के अंदर हो रही थी.
थाना सिधौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव वायकुआं में जीशान के मकान में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान की घेराबंदी कर दी. पुलिस से घिरा देख अंदर मौजूद लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, जिसकी सूचना पर खुटार, पुवांया तथा बंडा थाने की भी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.