शाहजहांपुर: पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले में भी ईद की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी ईदगाह में हजारों अकीदतमंद इकट्ठा हुए और खुदा के सजदे में अपना सिर झुकाया. मंगलवार रात को ईद का चांद दिखने के बाद ईद मनाने का एलान कर दिया गया था.
शाहजहांपुर: ईद के मौके पर हजारों अकीदतमंदों ने ईदगाह पर अदा की नमाज
ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है. जिले में भी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने सभी को ईद की तहे दिल से बधाई दी और प्यार और मोहब्बत से ईद मनाने की गुजारिश की.
ईदगाह में नमाज अदा करते अकीदतमंद.
एक-दूसरे से गले मिलकर दी ईद की बधाई
- जिले में बड़ी ईदगाह में नमाज का वक्त सुबह आठ बजे मुकर्रर किया गया था.
- सुबह से बच्चे बूढ़े और जवान खुशियों के साथ ईद की नमाज को अदा करने के लिए बड़ी ईदगाह में इकट्ठा हुए.
- शहरी इमाम ने लोगों को नमाज पढ़ाई.
- नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को प्यार से गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी.
- जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ईद की नमाज अदा की गई.
ईद की नमाज के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने सभी जनपद वासियों को ईद की तहे दिल से बधाई दी. साथ ही सभी से ईद का त्योहार प्यार और मोहब्बत के साथ मनाने का गुजारिश की.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST