उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार के एक ज्वेलरी शॉप में नकब लगाकर लाखों की चोरी, शाहजहांपुर पहुंचते ही पूरा गैंग गिरफ्तार - शाहजहांपुर से शातिर चोर गिरफ्तार

शाहजहांपुर में बिहार पुलिस और एसओजी की टीम ने इंटर स्टेट चोरों के गैंग (gang of inter state thieves) का बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इसी महीने इस गैंग ने बिहार में एक सोने-चांदी की दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी की थी.

5 शातिर चोर गिरफ्तार
5 शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2021, 4:20 PM IST

शाहजहांपुर :जनपद में बिहार पुलिस और एसओजी ने इंटर स्टेट चोरों के गैंग का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने अशफाक नगर चौराहे से 5 इंटर स्टेट शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 16.5 किलो चांदी, 22 ग्राम सोने के आभूषण और 3,41,120 रुपये की नकदी बरामद की है.

पकड़े गए चोर शाहजहांपुर के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने बिहार में एक ज्वेलरी शॉप में इसी महीने की 13 तारीख की रात को चोरी की थी. फिलहाल पुलिस ने सभी शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

एस.आनंद, पुलिस अधीक्षक

दरअसल, शाहजहांपुर एसओजी और सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि बिहार पुलिस चोरों के गैंग का पीछा करते हुए शाहजहांपुर आ रही है. इसकी सूचना पर पुलिस ने अशफाक नगर चौराहे की घेराबंदी कर ली और पांचों आरोपियों सत्यपाल, शोभाराम, धनीराम, गयादीन, ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया.

बिहार पुलिस ने बताया कि जनपद शेखपुरा में किसी स्थान पर आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढेंःबाराबंकी पुलिस ने चोरों के गैंग का किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

उसके बाद सभी चोर अपने घर वापस शाहजहांपुर आ रहे थे. इसकी सूचना मुखबिर से लगातार प्राप्त हो रही थी. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इसी माह 13 दिसंबर की रात बिहार के शेखपुरा में सर्राफा की दुकान में नकब लगाकर सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी की थी. इसके बाद सभी शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस.आनंद ने कहा कि शाहजहांपुर एसओजी और बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इंटरस्टेट चोरों के गैंग को धर दबोचा गया है.

उनके पास से भारी मात्रा में सोने-चांदे के जेवर और तीन लाख 41 हजार की नकदी बरामद की गई है. यह खुलासा इंटर स्टेट पुलिस की सक्रियता के चलते हुआ है. फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंपा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details