शाहजहांपुर :जनपद में बिहार पुलिस और एसओजी ने इंटर स्टेट चोरों के गैंग का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने अशफाक नगर चौराहे से 5 इंटर स्टेट शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 16.5 किलो चांदी, 22 ग्राम सोने के आभूषण और 3,41,120 रुपये की नकदी बरामद की है.
पकड़े गए चोर शाहजहांपुर के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने बिहार में एक ज्वेलरी शॉप में इसी महीने की 13 तारीख की रात को चोरी की थी. फिलहाल पुलिस ने सभी शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
दरअसल, शाहजहांपुर एसओजी और सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि बिहार पुलिस चोरों के गैंग का पीछा करते हुए शाहजहांपुर आ रही है. इसकी सूचना पर पुलिस ने अशफाक नगर चौराहे की घेराबंदी कर ली और पांचों आरोपियों सत्यपाल, शोभाराम, धनीराम, गयादीन, ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया.
बिहार पुलिस ने बताया कि जनपद शेखपुरा में किसी स्थान पर आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
इसे भी पढेंःबाराबंकी पुलिस ने चोरों के गैंग का किया खुलासा, 3 गिरफ्तार