उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: दीवार काटकर बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी, कैश रूम बचा रहा सेफ

शाहजहांपुर में चोरों ने नकब लगाकर बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यहां चोर बैंक की दीवार काटकर बैंक में घुस गये, लेकिन कैश रुम न टूट पाने के कारण चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

बैंक ऑफ बड़ौदा.

By

Published : Aug 7, 2019, 9:45 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: घटना जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के बझेड़ा इलाके की है. जहां देर रात शातिर चोरों ने इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर बैंक की दीवार को काटकर बैंक में घुसे थे. चोरों ने बैंक के कैश रूम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर कैश रूम तोड़ने में सफल नहीं हो सके. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी.
पढ़ें- एटीएम से चोरी हुए 10 लाख रुपये, कैश लोड करने आए दो लोगों पर FIR दर्जक्या है मामला-
  • घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के बझेड़ा इलाके की है.
  • जहां देर रात इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा की दीवार को शातिर चोरों ने काट दिया.
  • जिसके बाद चोर बैंक के अंदर दाखिल हुए चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट दिया.
  • इतना ही नहीं चोरों ने अलार्म वाला तार भी काट दिया.
  • इसके बाद चोरों ने बैंक के स्ट्रांग रूम को तोड़ने की कोशिश की.
  • चोर स्ट्रांग रूम तोड़ने में सफल नहीं हो पाये.
  • पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

बैंक प्रबंधक उमेश पाल का कहना है कि बैंक में नकब लगाकर चोरी की गई है. उनका कहना है कि इतने छोटे रास्ते से कोई छोटा बच्चा ही अन्दर जा सकता है कोई व्यक्ति अन्दर दाखिल नहीं हो सकता है. चोर केवल बैंक में रखे स्टेशनरी का सामान ही ले जाने में सफल रहे. चोरों ने बैंक के स्ट्रांग रुम को तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके.

जलालाबाद थाना क्षेत्र में सुबह ये घटना प्रकाश में आई कि कुछ लोगों द्वारा बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया. इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी.
-अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details