शाहजहांपुर: 29 अप्रैल को चौथें चरण का शाहजहांपुर जिले में मतदान होना है. पोलिंग बूथ में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा. जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले में लगभग 21 लाख मतदाता है जो 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान शंतिपूर्वक संपन्न करा सके इसके लिए अर्धसैनिक बल और पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.
शाहजहांपुर: पोलिंग ऑफिसर ने मतदान से पहले बूथ का लिया जायजा - election
लोकसभा चुनाव के चौथें चरण में 29 अप्रैल को शाहजहांपुर में मतदान होना है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 10,500 मतदान कर्मचारियों को लगाया गया है.
पोलिंग ऑफिसर ने मतदान से पहले बूथ का लिया जायजा
जिले में 2,424 बूथ बनाए गए हैं जिन्हें 264 सेक्टरों में बांटा गया है और 50 जोन बनाए गए हैं साथ ही 5 सुपर जोन बनाए गए हैं.
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले में 28 कंपनी अर्धसैनिक बल को लगाया जाएगा. साथ ही 12,000 पुलिस कर्मचारियों को इस लोकसभा चुनाव में तैनात किया जाएगा.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST