उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में गश्त पर निकले दारोगा और सिपाही को भारी वाहन ने कुचला, एक की मौत

शाहजहांपुर में नगरिया मोड़ पर भारी वाहन ने रात को गश्त पर निकले दरोगा और सिपाही को टक्कर मार दी. हादसे में दारोगा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है.

etv bharat
शाहजहांपुर में गश्त पर निकले दारोगा को अज्ञात वाहन ने कुचला

By

Published : May 21, 2022, 12:09 PM IST

Updated : May 21, 2022, 12:15 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के नगरिया मोड़ पर भारी वाहन (डीसीएम) ने रात को गश्त पर निकले दारोगा और सिपाही को टक्कर मार दी. हादसे में दारोगा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालाबाद कस्बे के इंचार्ज पवन सिंह अपने हमराही मनोज सैनी के साथ बाइक पर रात को गश्त पर निकले थे. नगरिया मोड़ क्रॉस करते वक्त भारी वाहन (डीसीएम) ने सब इंस्पेक्टर की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में कस्बा इंचार्ज पवन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, बाइक पर बैठे हमराही मनोज सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए.

शाहजहांपुर में गश्त पर निकले दारोगा को अज्ञात वाहन ने कुचला

घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया,जहां डाक्टरों ने दारोगा पवन सिंह को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल मनोज सैनी की हालत गंभीर बताई जा रही है.घायल मनोज सैनी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े-जमीनी विवाद में पुलिस की कार्रवाई से परेशान महिला ने एसपी ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास

शाहजहांपुर एसपी एस आनंद ने बताया कि दारोगा और सिपाही को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने घायल सिपाही से जहां उन्होंने घायल सिपाही का हाल जाना. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत


Last Updated : May 21, 2022, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details