उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकवादियों की लिस्ट बनाकर किया जा रहा सफाया: अजय मिश्रा - shahjahanpur news in hindi

आतंकवादियों की लिस्ट बनाकर सफाया किया जा रहा है. यह बात गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने शाहजहांपुर में कही. वो यहां अंबेडकर जयंती हुए प्रोग्राम में शामिल हुए.

etv bharat
union minister of state for home ajay mishra in shahjahanpur

By

Published : Apr 14, 2022, 3:37 PM IST

शाहजहांपुर: गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि देश में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवादियों की लिस्ट बनाकर उनका सफाया किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद से आतंकवादी हताश हैं.

मीडिया से रूबरू हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा
शाहजहांपुर में अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने बाबा आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में अंबेडकर जयंती पर हो रही विचार गोष्ठी प्रोग्राम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस देश में सभी को अपना धर्म मनाने का अधिकार है.
अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा

हम धर्म और जाति की राजनीति नहीं करते हैं. अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवादियों की लिस्ट बनाकर उनका सफाया किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में दोबारा प्रतिनियुक्ति पर आ सकते हैं शिवपाल यादव के दामाद आईएएस अजय कुमार



केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हट जाने के कारण आतंकवादी हताश हैं. पाकिस्तान भारत का विरोधी देश है. स्लीपर सेल के लोगों की तेजी से गिरफ्तारियां हो रही हैं. देश में आतंक फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details