शाहजहांपुर :शाहजहांपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां की गर्रा नदी में एक 16 साल की किशोरी और एक 12 साल का लड़का डूब गया. डूबने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लड़का व लड़की गहरी नदी में समा गए. अभी ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से उन दोनों को नदी में खोजा जा रहा है, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कोई भी पता नहीं चल रहा है. फिलहाल जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है.
दरअसल, यह घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-24 के पास की है. जहां गंगा की सहायक नदी गर्रा से पड़ोस के गांव अतसलिया से कुछ ग्रामीण नदी के किनारे पहुंचे थे. गांव में भैहर बाबा की पूजा चल रही थी. जलाभिषेक करने के लिए ग्रामीण यहां जल लेने के लिए आए थे. जल निकालते वक्त ही 2 बच्चे नदी में डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन एक 16 साल की लड़की मनु और एक 12 साल का बालक अंकित नदी के गहरे पानी में डूब गए. दोनों बच्चों के डूबने के बाद मौके पर कोहराम मच गया. इस हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग की टीम और गोताखोरों को बुलाया गया. खबर लिखे जाने तक, तमाम कोशिशों के बाद भी दोनों बच्चों को अभी बरामद नहीं किया जा सका था. पुलिस का कहना है कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जिसके बाद दोनों बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा.