शाहजहांपुर :तिलहर थाना क्षेत्र के एक स्कूल प्रबंधक व शिक्षक नेता वीरेश कुमार शर्मा पर उसके स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने 26 जुलाई को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने महिला शिक्षक की तहरीर पर आरोपी स्कूल प्रबंधक को 3 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
दुष्कर्म के आरोपी स्कूल प्रबंधक वीरेश कुमार शर्मा के भाई ने अब महिला शिक्षक पर दबाव बनाकर वसूली करने का आरोप लगाया है. जेल में बंद प्रबंधक के भाई ने शिक्षिका व उसके 3 साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. स्कूल प्रबंधक के भाई ने आरोप लगाया कि पैसा वसूलने के लिए शिक्षिका और उसके तीन साथियों ने प्रबंधक का अश्लील वीडियो बनाया. प्रबंधक द्वारा महिला को पैसा न देने के कारण अश्लील वीडियो वायरल किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका के पिता की तरफ से प्रबंधक के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था.