शाहजहांपुर: मामला थाना पुवाया क्षेत्र के कैंब्रिज कान्वेंट स्कूल का है. 10वीं में पढ़ने वाले छात्र आशुतोष बाजपेई को होमवर्क की कॉपी ना लाने पर क्लास टीचर अखिलेश सिंह ने छात्र को स्कूल के बच्चों के सामने ही बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया.
शाहजहांपुर: टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, फट गया कान का पर्दा
उत्तर प्रदेश के शजहांपुर में कान्वेंट स्कूल के टीचर पर एक छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. आरोप है कि टीचर की पिटाई से बच्चे का कान का पर्दा फट गया है. पुलिस स्कूल प्रबंधक सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
शिक्षक ने छात्र को बेरहमीं से पीटा
आरोप है कि टीचर की पिटाई से बच्चे के कान का पर्दा भी फट गया है. परिवार की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन धमकी देकर भगा दिया. फिलहाल छात्र की मां ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है. जिसमें 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
फिलहाल पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक विपिन अग्रवाल और शिक्षक अखिलेश सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है
प्रवीण कुमार, सीओ पुवाया
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST