उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालिबान कमजोर देशों को बनाते हैं निशाना, पाकिस्तान उनका अगला टारगेट : केंद्रीय मंत्री

रविवार को जिले के गन्ना शोध संस्थान में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने शिरकत की और अपने विचार रखे.

तालिबान कमजोर देशों को बनाते हैं निशाना, पाकिस्तान उनका अगला टारगेट : केंद्रीय मंत्री
तालिबान कमजोर देशों को बनाते हैं निशाना, पाकिस्तान उनका अगला टारगेट : केंद्रीय मंत्री

By

Published : Sep 6, 2021, 7:29 AM IST

शाहजहांपुर :जनपद में आज एक प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा की प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित करना बीजेपी की पुरानी परंपरा रही है.

इसमें भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध लोगों के बीच अपने कार्यकलापों को रखती है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने किसानों की महापंचायत पर बोलते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हैं. यहां महज चंद लोग जो राजनीति रूप से हताश हैं, वही किसानों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

दरअसल, रविवार को जिले के गन्ना शोध संस्थान में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें :अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर DGP, ACS, CP समेत 9 के खिलाफ आज होगी सुनवाई

इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने प्रबुद्ध सम्मेलन को बीजेपी की पुरानी प्रथा बताया. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने मीडिया के असम में पांच उग्रवादी संगठनों के सरेंडर करने के सवाल का जवाब दिया.

नक्सलियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले देश में 126 जिलों में नक्सलवाद सक्रिय था. लेकिन अब सरकार की कोशिशों के बाद नक्सलवाद सिर्फ 58 जिलों में सिमट कर रह गया है. बहुत जल्द नक्सलवादी खत्म हो जाएंगे.

तालिबान कमजोर देशों को बनाते हैं निशाना, पाकिस्तान उनका अगला टारगेट : केंद्रीय मंत्री
भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुस्तान के रहने वाले नहीं हैं, भारत सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ उन्हें वापस उनके देश भेजेगी.

तालिबान के कश्मीर पर दिए गए बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि तालिबान सिर्फ कमजोर देशों को टारगेट करता है. भारत बेहद मजबूत देश है. तालिबान को अगर कब्जा करना होगा तो सबसे पहले पाकिस्तान पर करेगा क्योंकि पाकिस्तान सबसे कमजोर देश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details