उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिन्मयानंद के समर्थन में उतरे स्वामी ओम, कहा- नहीं मिला न्याय तो करेंगे बवाल - शाहजहांपुर

बिग बॉस से चर्चाओं में आने वाले स्वामी ओम ने स्वामी चिन्मयानंद का समर्थन किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये उन्होंने कहा कि अगर स्वामी चिन्मयानंद को न्याय नहीं मिला तो उनकी सेना सड़क पर उतरेगी और बवाल मचा देगी.

स्वामी ओम

By

Published : Sep 15, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में स्वामी ओम रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद का समर्थन करने का एलान करते हुए धमकी दी कि अगर चिन्मयानंद को न्याय नहीं मिला तो ओम सेना सड़कों पर उतरेगी और बवाल करेगी. साथ ही स्वामी ओम ने संतों को बदनाम करने के लिए सीआईए और पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोनिया गांधी पर इस षड्यंत्र में शामिल होने की बात कही है.

स्वामी ओम ने किया स्वामी चिन्मयानंद का समर्थन.

स्वामी ओम ने शाहजहांपुर स्थित श्रीति आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संतों को जानबूझकर बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. स्वामी चिन्मयानंद को भी षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. स्वामी ओम का कहना है कि देश के संत महात्माओं को फंसाने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई शामिल है. स्वामी ओम ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश से मिलने के लिए 'दूल्हा' बनकर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष, जानें क्यों...

स्वामी ओम का कहना है कि अगर स्वामी चिन्मयानंद को न्याय नहीं मिला तो वह और उनकी ओम सेना के तमाम साधु-संत सड़कों पर उतरकर बवाल मचा देंगे. बता दें कि बिग बॉस में भी स्वामी ओम ने काफी बवाल काटा था, जिसको लेकर वह काफी चर्चा में रहे थे. स्वामी ओम ने इससे पहले आसाराम बापू, रामपाल और राम रहीम का भी समर्थन किया है. फिलहाल इस समय उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन करने का एलान किया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details