उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाक में एयर स्ट्राइक पर बोले स्वामी चिन्मयानंद, भारतीय वायु सेना पीओके को खाली करा लेगी - indian air force

शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने भारतीय सेना को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने हाफिज और अजहर मसूद को छुपा कर रखा है.

स्वामी चिन्मयानंद .

By

Published : Feb 27, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर : पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने हमले का मुंह तोड़ जवाब देते हुए मंगलवार को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किया. इसके बाद से ही भारतीय वायुसेना के जांबाजों को बधाई देने का तांता लग गया. इसी क्रम में पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने भी भारतीय सेना को बधाई दी है .इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अब भारतीय वायु सेना पाकिस्तान अधिकृत कशमीर को भी खाली करा लेगी, जिससे कश्मीर हमारे देश का पूरा अंग बन जाएगा और भारत में शांति फैल जाएगी.

ईटीवी भारत से बात करते स्वामी चिन्मयानंद.

इससे पहले मंगलवार को तड़के सुबह भारतीय वायु सेना ने एलओसी पार करके आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया है, जिसमें भारी संख्या में आतंकियों के खात्मे की खबर है. इस सूचना के बाद पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने भारतीय सेना को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने हाफिज और अजहर मसूद को छुपा कर रखा है. अब भारतीय सेना इन सब से बदला लेगी और पाक अधिकृत कश्मीर को खाली करा लेगी जिससे इस समस्या का हल हो जाएगा.

स्वामी चिन्मयानंद ने कहा हैकि भारतीय सेना ने बहुत अच्छा काम किया है और जल्द ही वह पूरी तरीके से पाक अधिकृत कश्मीर को खाली करा लेगी. इससे पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियां बंद हो जाएंगी क्योंकि पीओके से ही पाकिस्तान सारी आतंकी गतिविधियां फैला रहा है.अब पीओके को भारत खाली करा लेगा जिससे कश्मीर पूरा हमारे देश का अभिन्न अंग बन जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details