शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद यौन शोषण के आरोप के चलते जेल में हैं. चिन्मयानंद के अधिवक्ता ने उनके स्वास्थ्य को लेकर हो रही लापरवाही पर जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है. अधिवक्ता ओम सिंह ने एक वीडियो जारी कर जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में उतरे पूर्व एमएलसी, कहा- SIT लॉ छात्रा को भी करे गिरफ्तार
अधिवक्ता ने लगाए जिला प्रशासन पर आरोप
ओम सिंह का कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद का स्वास्थ्य बेहद खराब है, लेकिन जिला प्रशासन उनको को केजीएमसी लखनऊ या शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने को तैयार नहीं है. अधिवक्ता ने ये बात एक वीडियो जारी कर कही. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अगर स्वामी चिन्मयानंद कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी पूरी जिला प्रशासन की होगी.
स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने लगाया जिला प्रशासन पर आरोप. जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल 2 दिन पहले स्वामी चिन्मयानंद को यौन शोषण के मामले में जेल में भेज दिया गया था. चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को वे चिन्मयानंद को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने गए थे. मेडिकल कॉलेज से अगले ही दिन उनको केजीएमसी लखनऊ के लिए रेफर किया गया था, लेकिन वे केजीएमसी नहीं गए और अपने आश्रम पर चले गए.
अगले ही दिन सुबह एसआईटी ने उनको गिरफ्तार करके जिला जेल भेज दिया. अब उनका स्वास्थ्य बेहद खराब है. इसके लिए अधिवक्ता ने शाहजहांपुर न्यायालय में स्वामी चिन्मयानंद एंजियोग्राफी का टेस्ट केजीएमसी लखनऊ से करवाने और उनका इलाज कराने के लिए लिखा था. इस पर न्यायालय ने जेल को लिख कर भेजा है, लेकिन अभी तक न तो एंजियोग्राफी कराई गई है और न ही उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. ऐसे में अगर स्वामी चिन्मयानंद को कुछ होता है तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी शाहजहांपुर की जिला प्रशासन की होगी