उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में हुई पेशी, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई - यौन उत्पीड़न में के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद स्वामी चिन्मयानंद की सोमवार को जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेशी हुई. कोर्ट ने अगली तारीख 20 जनवरी की तय की है.

etv bharat
स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में पेशी.

By

Published : Jan 6, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद स्वामी चिन्मयानंद की सोमवार को शाहजहांपुर के जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेशी हुई. न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वामी चिन्मयानंद पहुंचे. कोर्ट ने अगली तारीख 20 जनवरी नियत की है.

स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में पेशी.
जिला जज की अदालत में चिन्मयानंद की पेशी

यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद स्वामी चिन्मयानंद की सोमवार को जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेशी हुई. स्वामी चिन्मयानंद 11 बजकर 40 मिनट पर जिला न्यायालय पहुंचे, जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जज की अदालत में पेश किया गया.
इसे भी पढें:-बलिया: सरकारी स्कूल बना जानवरों का अड्डा

लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद को 20 सितंबर को जेल भेजा था. वहीं स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी वसूलने के मामले में लॉ छात्रा और उसके तीन साथियों को 25 सितंबर को जेल भेजा गया था. अब इस दोनों मामलों में लॉ छात्रा और उसके दो साथियों की उच्च न्यायालय से जमानत हो चुकी है. स्वामी चिन्मयानंद और संजय सिंह अभी भी जेल में बंद हैं. आज स्वामी चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न मामले में अदालत में पेश हुए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details