शाहजहांपुर:लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की बुधवार को कोर्ट में पेशी होनी है. पेशी के दौरान स्वामी चिन्मयानंद जेल से एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में पेश किए जाएंगे.
लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद की बुधवार यानी आज कोर्ट में पेशी है. इस दौरान स्वामी चिन्मयानंद जेल की गाड़ी द्वारा शाहजहांपुर कोर्ट में लाए जाएंगे. यहां एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में स्वामी चिन्मयानंद को पेश किया जाएगा.
स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में 2 अलग-अलग केस दर्ज हैं. एक मामले में स्वामी चिन्मयानंद लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोपी हैं तो वहीं दूसरे मामले में स्वामी चिन्मयानंद ने लॉ छात्रा और उसके साथियों के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी का मामला दर्ज कराया है.