उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी चिन्मयानंद को लखनऊ से वापस शाहजहांपुर जेल भेजा गया - Swami Chinmayananda transferred to Shahjahanpur jail

चिन्मयानंद प्रकरण में छात्रा द्वारा रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी ने जिला न्यायालय से सभी आरोपियों की आवाज का सैंपल लेने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ ले जाने की अनुमति ली थी. जिसके बाद बुधवार को स्वामी चिन्मयानंद और रंगदारी मामले में सभी आरोपियों को लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले जाने के बाद वापस शाहजहांपुर जेल भेज दिया गया.

स्वामी चिन्मयानंद को लखनऊ से वापस शाहजहांपुर जेल भेजा गया

By

Published : Oct 9, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में रंगदारी के मामले में आरोपी लॉ छात्रा और उसके तीन साथियों सहित चिन्मयानंद को बुधवार लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले जाया गया, जहां उनके आवाज के नमूने लेने थे. स्वामी चिन्मयानंद और लॉ छात्रा के आवाज के नमूने लेकर दोनों को वापस शाहजहांपुर जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया गया है.

रिपोर्ट आने के बाद होगा मामले का खुलासा
आपको बता दें कि 5 करोड़ की रंगदारी में अहम भूमिका निभाने वाली लॉ छात्रा और उसके 3 साथी रंगदारी के वायरल वीडियो में अपनी आवाज न होने का दावा कर रहे थे. इसी के चलते एसआईटी ने जिला न्यायालय से इन सभी की आवाज का सैंपल विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ में ले जाने की अनुमति ली थी. जिसके बाद बुधवार को स्वामी चिन्मयानंद और रंगदारी मामले में सभी आरोपियों को लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले जाया गया था. जिसके बाद लॉ छात्रा और स्वामी चिन्मयानंद को जिला कारागार शाहजहांपुर में वापस शिफ्ट कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि अब रिपोर्ट आने पर ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details