उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि का फैसला जल्द आएगा : स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती - अयोध्या राम जन्मभूमि

पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने उम्मीद जाहिर की है कि जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की टीम लगातार राम जन्मभूमि पर बहस कर रही है, इससे बहुत जल्द ही फैसला आ जाएगा.

etv bharat

By

Published : Feb 27, 2019, 11:42 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर :पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने अयोध्या में राम जन्मभूमि के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आने की उम्मीद जाहिर की है. उनका कहना है कि कोर्ट में मामले की सुनवाई आखिरी दौर में है. इसका फैसला जल्द ही आ जाएगा. इसके साथ ही स्वामी चिन्मयानंद ने राम मंदिर के फैसले को उलझाने में कांग्रेस की बड़ी भूमिका बताई है.

जानकारी देते पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती.

पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की टीम लगातार राम जन्मभूमि पर बहस कर रही है. इससे बहुत जल्द ही फैसला आ जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि की लड़ाई 1885 से लगातार चल रही है. इसमें कांग्रेसियों की ऐसी रणनीति रही कि यह मामला कांग्रेसी कोर्ट में ही बनाए रखना चाहते हैं, जिससे संसद के हाथ पैर बंधे रहें और वह कोई कानून न बना सके.

उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि का फैसला जल्द ही आने वाला है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की टीम लगातार बहस कर रही है और जल्द ही अयोध्या के राम मंदिर की सुनवाई पूरी हो जाएगी और फैसला आ आएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details